ये खबर तो पहले से ही आ रही थी कि पाकिस्तान में बलुचिस्तान का इलाका धीरे धीरे तालिबान का अखाड़ा बनता जा रहा है. अमेरिकी प्रतिनिधि रिचर्ड हॉलब्रूक ने कहा है कि बलुचिस्तान की राजधानी क्वेटा तो अब तालिबान की राजधानी बन गया है.