चुनाव अभी दूर हैं, लेकिन सियासी सूरमाओं के सपनों में पीएम की कुर्सी अभी से आने लगी है. अनार एक है और बीमार सब हैं. मोदी, राहुल, केजरीवाल तो रेस में थे ही. मैदान में धमक के साथ ममता बनर्जी भी आ गई हैं. ममता के साथ खड़े हैं अन्ना हजारे...