विजयादशमी पर फ्रांस में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राफेल की शस्त्र पूजा क्या की और उससे आगे पहिये के नीचे नींबू क्या रखे, इधर देश में कांग्रेस को मिर्ची लग गई. बीजेपी ने इसे भारतीय परंपरा और संस्कार से जोड़ा और कांग्रेस पर हमला बोला कि वो क्या जाने हिंदुस्तान की तहजीब, हिंदुस्तान की परंपरा?