चाहे हिमालय की वादियों में खुशनुमे मौसम का लुत्फ उठाना हो या फिर राजधानी की चौड़ी सड़कों पर साइकल लेकर निकल जाना या किसी ढाबे पर बैठकर देसी भोजन का मजा लेना, कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी इन छोटी छोटी चीजों में जिंदगी का रंग ढूंढ़ लेते हैं.