राजेश खन्ना की दोस्त और उनकी लिव-इन पार्टनर रह चुकी अनीता आडवाणी ने उनके बंगले आशीर्वाद में अपना हिस्सा मांगा है. अपनी मांग को उन्होंने अदालत की चौखट तक पहुंचा दिया है. अब राजेश खन्ना की पत्नी डिंपल कपाड़िया, बेटी डिंपल और रिंकी और दामाद अक्षय कुमार को जवाब देना है.