राजेश और नूपुर तलवार अपनी बेटी और नौकर के मर्डर के दोषी करार दिए गए हैं ... अब सबको इंतजार है कल का ... जब गाजियाबाद की विशेष सीबीआई अदालत सजा का एलान करेगी ... इस मामले की पेचीदगी को देखते हुए .. सजा के ऐलान पर भी देश की निगाह होगी ... क्या एक माता पिता को अपनी ही बेटी के मर्डर के लिए फांसी की सजा दी जाएगी .. ये वो सवाल है जो इस वक्त करोड़ों लोगों के जहन में उठ रहा होगा ...