एक बार फिर लोगों का खून खौल उठा है. एक बार फिर लाखों आंखों में अंगारे दहक रहे हैं, क्योंकि एक बार फिर एक मासूम बच्ची एक दरिंदे का शिकार हुई, लेकिन समाज की बेबसी देखिए, हैवानियत के सिलसिले पर कोई फर्क नहीं पड़ा.