राम और रावण का युद्द लंका में लड़ा गया और सदियां गुजरने के बाद भी वहां इस युद्द के निशान जिंदा हैं. आजतक की टीम ने लंका का दौरा किया. वहां जिस चीज ने सबसे ज्यादा हैरानी पैदा की, वो है लंका के राजा रावण की सुरंग. रावण की रणनीति में इस सुरंग की काफी अहमियत थी.