आपने एक से बढ़कर एक सैलाब देखे होंगे. वो सैलाब, जिनकी लहरों पर मौत दौड़ती है, फिर भी उसमें से लोग बच निकलते हैं. लेकिन अब देखिए वह सैलाब, जिसमें अगर कोई फंसा तो उसकी जिंदगी मौत से भी बदतर हो जाती है, क्योंकि वो सैलाब है जहर का लाल सैलाब और उसका क़हर भोग रहा है हंगरी का एक शहर.