बॉलीवुड की रंगीन गलियों से गुजरते हुए संसद के गरमागरम माहौल में पहुंच चुकी हैं रेखा. इस सदाबहार अभिनेत्री की मौजूदगी को ज्यादातर सांसदों ने सलाम किया तो कुछ ने सवाल उठाया. इसके साथ ही ये सवाल भी है कि क्या रेखा सांसद की अपनी भूमिका को बखूबी निभा पाएंगी या बॉलीवुड से राज्यसभा पहुंचने वाले ज्यादातर सितारों की तरह खामोश ही रहेंगी.