आजतक के कई संवाददाता अतीक अहमद को फॉलो कर रहे थे. उसकी हर हरकत पर संवाददाताओं की पैनी नजर थी. कैसे अतीक निकला, कब राजस्थान पहुंचा, राजस्थान से एमपी का रास्ता कैसे कटा और कैसे अतीक यूपी में रुका, सब कुछ जानने के लिए चित्रा त्रिपाठी के साथ नैनी जेल से देखिए विशेष.