scorecardresearch
 
Advertisement

30 साल की महबूबा के चक्‍कर में गई दीपक भारद्वाज की जान

30 साल की महबूबा के चक्‍कर में गई दीपक भारद्वाज की जान

दिल्ली का दीपक भारद्वाज मर्डर केस सुपारी किलिंग की हैरतअंगेज दास्तान बनता जा रहा है. पिता की हत्या के लिए बेटे ने सुपारी दी, ये बात तो खुल चुकी है, लेकिन सुपारी की असली वजह जानकर तो आप भी हिल जाएंगे. दीपक भारद्वाज, एक अय्याश बुजुर्ग, उससे आधी उम्र की उसकी गर्लफ्रेंड. उस लड़की की नजदीकी दीपक के बेटे नीतेश भारद्वाज से भी हुई. बात खुली तो बाप बेटे का दुश्मन बन बैठा. जिद ठान ली कि उस लड़की से शादी करके उसे वो नीतेश की नई मां का दर्जा देगा. इस जिद ने इस डबल क्रॉस वाली कहानी का क्लाइमेक्स लिख दिया.

Advertisement
Advertisement