चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट से संन्यास की अफवाहों पर विराम लगा दिया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि वे इस प्रारूप से रिटायर नहीं होंगे. भारत ने लगातार तीसरे आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल खेला और दो जीते हैं. रोहित ने कहा कि टीम का प्रदर्शन संतुलित रहा और सभी खिलाड़ियों ने अपनी भूमिका निभाई. उन्होंने टीम की सफलता को सामूहिक प्रयास बताया.