पूर्व गृह सचिव जीके पिल्लै के बाद अब एक और अधिकारी आरवीएस मणि ने इशरत जहां एनकाउंटर मामले में एक बड़ा खुलासा किया है. मणि ने कहा है कि इशरत जहां को आतंकी न बताने वाले हलफनामे के लिए उनपर ज्यादती हुई. उन्हें सताया गया