कोलकाता टेस्ट में धमाकेदार जीत से नंबर वन का ताज बचा और मनोबल भी, अब जयपुर में वनडे का महायुद्ध शुरू होने जा रहा है. धोनी के धुरंधर संडे का वनडे अपने नाम करना चाहेंगे. लेकिन चार दिग्गजों के बाहर होने से सबकी नजरें टिकी हैं सचिन, सहवाग और कप्तान धोनी पर.