शायद ही किसी ने सोचा था कि पाकिस्तान के खिलाफ इन सर्दियों में जब खिलाड़ियों का खून उबल रहा होगा तो ये नाम मैदान से नदारद होगा. सचिन को जाना था, ये तय था लेकिन टीम इंडिया के एलान से ठीक पहले उन्हें जाना पड़ेगा, ये सचिन ने भी नहीं सोचा था.