पिछले कुछ दिनों से फिल्म और राजनीति की नामी हस्ती रहे सुनील दत्त के घर में विरासत पर महाभारत मचा है. सुनील दत्त के बेटे संजय दत्त ने समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ने का एलान कर दिया तो बहन प्रिया दत्त ने इसका विरोध किया.