हमने डायनासोर की कहानियां और फिल्में तो खूब देखी और सुनी होगी लेकिन अब पता चल गया है डायनासोर का सबसे बड़ा सबूत. फ्रांस में मिल गया है 15 करोड़ साल पुराने उस दैत्य के पैर का सबसे बड़ा निशान, जिसकी लंबाई 80 फीट होती थी.