मेरठ में मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला की कातिलाना साजिश की हर परत अब खुल रही है. सौरभ राजपूत हत्याकांड के पीछे तंत्र-मंत्र और काला जादू वाली चर्चाएं भी जोर पड़ रही हैं. इस केस में कुछ गुत्थी अब भी सुलझनी बाकी है. संभव है कि इस हत्याकांड को लेकर आगे और भी चौंकाने खुलासे हो. देखें विशेष.