जिंदगी का आखिरी सिरा तो मौत से मिलता है लेकिन मौत की दहलीज पर होता क्या है...ये वो सवाल है, जिसका जवाब वो लोग देते हैं, जो मौत के दर से लौट आए हैं या फिर जो मौत के अनुभवों पर रिसर्च करते हैं. ऐसे में अमेरिका के एक बड़े डॉक्टर ने जो रिसर्च किया है, वो काफी चौंकाने वाली जानकारी देता है. उस डॉक्टर के मुताबिक, मौत के वक्त दिमाग में होता है शॉर्ट सर्किट और उसके निकलती है रहस्यमय रोशनी और ये सब कुछ तीस सेकंड का खेल होता है.