तन पर गेरुआ लबादा, लेकिन मन से गुरुघंटाल. अध्यात्म की आड़ में उल्टे-सीधे धंधे चलाने वाले ऐसे गुरुघंटालों की फेहरिस्त में सबसे बड़ा नाम है स्वामी नित्यानंद का. अगर आप भूल गए हों, तो जान लीजिए कि ये वही स्वामी नित्यानंद है, जो सेक्स स्कैंडल की सीडी सामने आने के बाद अंडरग्राउंड हो गया था और बड़ी मुश्किल से पुलिस के हत्थे चढ़ा.