शिवभक्तों की आस्था का सबसे ऊंचा धाम है कैलाश मानसरोवर. कैलाशपति के धाम पहुंचने का रास्ता बहुत दुर्गम है. आज तक की टीम ने भी आस्था के इस शिखर को उन श्रद्धालुओं के साथ छुआ, जिन्होंने कैलाश पर देखे साक्षात शिव भगवान.