पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक और हैदराबाद की माहा उर्फ आयशा सिद्दीकी का तलाक हो चुका है. लेकिन तलाक से पहले पर्दे के पीछे क्या हुआ, इसका राज़ कायम है. खबर ये भी है कि सानिया से शादी के लिए बेकरार शोएब ने आयशा और उससे जुड़े विवाद निपटाने के लिए भारी कीमत चुकाई. वैसे भी जिन हालात में ये तलाक़ हुआ, उससे साफ है कि इस अजीबोगरीब प्रेम त्रिकोण का पूरा सच अभी बाकी है.