देश की राजनीति का रंग चाहे जैसा हो, लेकिन बॉलीवुड की राजनीति सिल्वर स्क्रीन पर आई और छा गई. प्रकाश झा की फिल्म राजनीति में किरदारों का अंदाज़ देखकर दर्शकों में जो दिलचस्पी पैदा हुई, उसका कमाल बॉक्स ऑफिस पर दिखा और फिल्म देखकर निकले दर्शकों ने कहा, वाकई ये राजनीति लाजवाब है.