व्यापम घोटाले की आग में शिवराज सिंह चौहान की सरकार जल रही है. जान जा रही है उन लोगों की, जो किसी भी तरह से व्यापम घोटाले से जुड़ जाते हैं. चाहे वो पीड़ित हों या आरोपी या गवाह. आलम ये है कि व्यापम घोटाले के बारे में जो जान गया, वो जान से गया...