लाउडस्पीकर बहुत बोलता है. लेकिन लाउडस्पीकर के बोलने और खामोश रखने पर सवाल उठे और बवाल मच जाए तो उसे क्या कहेंगे. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में यही हुआ. एक धार्मिक स्थल पर माइक लगाने का सवाल जिले में उन्माद, हिंसा और तोड़फोड़ का कारण बन गया. मुजफ्फरनगर का दर्द अभी खत्म नहीं हुआ कि मुरादाबाद में हिंसा भड़क पड़ी.