scorecardresearch
 
Advertisement

पहले हिंसा में FIR, अब एक्शन जोरदार... संभल MP बर्क चौतरफा घिरे; देखें विशेष

पहले हिंसा में FIR, अब एक्शन जोरदार... संभल MP बर्क चौतरफा घिरे; देखें विशेष

संभल के सांसद जिया उर रहमान बर्क की मुश्किलें दिनों-दिन बढ़ती जा रही हैं. पहले संभल हिंसा को लेकर उनपर FIR हुई. फिर बिजली विभाग का बड़ा एक्शन हुआ और आज सांसद बर्क के घर अतिक्रमण पर कार्रवाई हुई. 24 नवंबर को संभल में हुई हिंसा के आरोपी नंबर एक जिया उर रहमान बर्क पर पुलिस-प्रशासन का शिंकजा लगातार कसता जा रहा है. आए दिन प्रशासन सांसद बर्क के खिलाफ एक्शन ले रहा है. जिस पर यूपी का सियासी माहौल गरमा रहा है.

Advertisement
Advertisement