स्पेन में बुलफाइटिंग सुनकर ही रगों में रोमांच दौड़ने लगता है. बार्सिलोना के मॉनुमेंटल बुल रिंग में सांड़ और इंसान की भिड़ंत देखने जुटे थे. लेकिन लोगों का सारा रोमांच हवा हो गया, जब मुकाबला शुरू होने से पहले ही सांड़ ने मैदान छोड़ दिया और कर दिया लड़ने से इनकार.