चीन और पाकिस्तान को लेकर जारी कसमकस आज संसद में भी गूंजा. विपक्ष ने इन दोनों देशों से जारी तनातनी के सहारे सरकार की विदेश नीति को ही कठघरे में खड़ा कर दिया, तो जवाब देने आईं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और चीन समेत विपक्ष के एक-एक दावों और आरोपों की धज्जियां उड़ा दी. जरा सुनिए और देखिए चीनी पटाखों पर कैसे भारी पड़े सुषमा के टूक...