आज शरद पूर्णिमा है. आज चांद सोलह कलाओं के साथ अपनी चमक बिखेरेगा. मान्यताओं के मुताबिक आज के दिन ही श्रीकृष्ण वृन्दावन में महारास रचाते हैं लेकिन साथ ही ये भी माना जाता है कि अगर किसी ने कृष्ण के महारास को देखने को कोशिश की तो फिर उसकी जिंदगी पर वहीं विराम लग जाता है.