टीम इंडिया के बॉल बहादुर अगर रंग में हों, तो विरोधी टीम वैसे ही बदरंग हो जाती है, जैसे कि श्रीलंका टीम कानपुर में हुई. ग्रीन पार्क की पिच पर श्रीलंकाई चीते दो दिन में दो बार भारतीयों शेरों के आगे ढेर हुए और टीम इंडिया को मिली एक यादगार जीत.