पिघलते पहाड़ का प्रलय, अब तक सिर्फ अंदेशा जताया जा रहा था, लेकिन अब ये खौफनाक हक़ीक़त बन चुका है. ग्लेशियरों की पिघलती बर्फ अब समंदर में समा कर तबाही का जो खेल खेल रही है, उसका शिकार हुआ है रॉयल बंगाल टाइगर का घर.