सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शौविक का ड्रग्स कनेक्शन लगातार सामने आ रहा है. अभी गौरव आर्या और जया साहा से रिया की ड्रग चैट पर पूछताछ चल ही रही थी कि NCB ने एक ड्रग पेडलर को हिरासत में ले लिया. इस ड्रग पेडलर ने शौविक से रिश्ते की बात कबूल कर ली है. क्या रिया और उसके भाई की ड्रग्स से जुड़ी यारी सुशांत पर भारी पड़ी? सीबीआई, ईडी और NCB जैसी एजेंसियां इसी की जांच कर रही हैं. देखिए विशेष, चित्रा त्रिपाठी के साथ.