पूरा देश जानना चाहता है कि सुशांत सिंह राजपूत केस का सच क्या है? क्या परिवार के आरोप सही हैं और रिया ने सुशांत के पैसों में हेराफेरी की है? या फिर सच कुछ और है? आज ईडी ने रिया चक्रवर्ती से 10 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की. रिया पर सुशांत के पैसे हड़पने का आरोप है. दूसरी तरफ रिया ने भी सुशांत के परिवार पर कई आरोप लगाए हैं. कौन सच्चा है और कौन झूठा? ये इस केस की सबसे बड़ी पहेली है. देखें विशेष में खास रिपोर्ट.