सुशांत सिंह राजपूत केस में आज अचानक एक नया ट्विस्ट आ गया. परिवार ने दावा किया कि उसे सुशांत की मौत सुसाइड नहीं लगती, उसे मर्डर का शक है. इसके साथ ही उसने सुशांत के कमरे की गुम चाबी का सवाल भी उठाया जो अब तक नहीं मिली है. वहीं ये बात भी सामने आ रही है कि चाबी वाले को गलत ताले की तस्वीर भेजी गई. तो क्या सुशांत किसी बड़ी साजिश का शिकार हुए? इस पूरे मामले पर देखिए विशेष.