14 जून को मुंबई में क्या हुआ? एक्टर सुशांत सिंह ने खुदकुशी की या उनकी हत्या हुई? करीब साढ़े तीन महीने से ये सवाल आज भी जस का तस बना हुआ है. पहले मुंबई पुलिस, फिर बिहार पुलिस फिर सीबीआई, बाद में एम्स का एक्सपर्ट पैनल भी शामिल हुआ लेकिन अभी तक कोई ठोस नतीजा नहीं आया. एम्स के पैनल की जिस रिपोर्ट का सबको बेसब्री से इंतजार था वो रिपोर्ट भी आ गई, लेकिन उस रिपोर्ट ने गुत्थी को सुलझाने की बजाय कई और नए सवाल खड़े कर दिए हैं. सुशांत सिंह की संदिग्ध मौत को लेकर शुरुआत से आरोप और प्रत्यारोपों का जो दौर जारी था वो अब तक बरकरार है. सुशांत का सच अब तक क्यों नहीं सामने आया, ये बड़ा सवाल है. देखिए विशेष.