जिस ताहिर हुसैन को दिल्ली में हिंसा का मास्टरमाइंड माना जा रहा है, जिस ताहिर हुसैन के घर की छत पर हिंसा फैलाने के सारे साजोसामान मिले, जो ताहिर हुसैन हिंसा का आरोपी नंबर 1 है, उस ताहिर हुसैन को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिस ताहिर हुसैन को दिल्ली पुलिस पिछले 8 दिनों से ढूंढ़ रही है, वो अब कह रहा है कि अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए नारको टेस्ट को भी तैयार है. गुरुवार को ताहिर हुसैन ने आजतक पर अपने सरेंडर की बात जैसे ही की, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच सतर्क हो गई और राउज एवेन्यू कोर्ट में सरेंडर से पहले ही उसको पार्किंग से गिरफ्तार कर लिया. पहले तो ताहिर हुसैन कानून से आंख मिचौली खेल रहा था, गिरफ्तारी से बचने के लिए अदालत में अग्रिम जमानत की अर्जी भी दे रखी थी. लेकिन जब हर तरफ से रास्ते बंद होने लगे तो गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में सरेंडर की अर्जी लगाई. इस पर जज ने कहा कि इस अर्जी पर सुनवाई का जुरीडिक्शन नहीं बनता, इसीलिए ताहिर की अर्जी खारिज हो गई. देखें विशेष में ताहिर की गिरफ्तारी की पूरी कहानी.