तालिबान ऐसी सज़ा देता है कि रूह भी कांप उठती है. मुजरिम सिर्फ दहाड़े मार मारकर रोता है. अफगानिस्तान से लगती पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाके स्वात का एक गांव निगलुई. आस-पास के दूसरे गांवों की तरह बेहद पिछड़ा और सख्त कट्टर.