क्या होगा अब पाकिस्तान का. ये सवाल आज बेहद लाजमी है क्योंकि तालिबान ने जारी कर दी एक और नई धमकी. तालिबान ने एलान कर दिया कि वो पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद पर हमला कर सकता है. पहले स्वात को निगला और अब निशाने पर है इस्लामाबाद.