ऊपर से बर्फ ही बर्फ और अंदर बारूद का ज़खीरा. पाकिस्तान के बाजौर इलाके में था आतंकवादियों का सबसे खौफनाक अड्डा. इस अड्डे में घुसना और फिर बाहर निकल पाना हर किसी के बस की बात नहीं क्योंकि आतंकवादियों ने एक सौ छप्पन गुफाओं को जोड़कर बना रखी थी, आतंक की भूलभुलैया.