वो एक 7 मंजिल इमारत थी. उसमें लोग ही नहीं बसते थे, बल्कि उनकी दुनिया, उनके सपने बसते थे. जाने कितने परिवारों के लिए वो सिर छिपाने की जगह थी. उन्हें क्या पता था कि बिल्डर ने ये इमारत नहीं, बल्कि कब्रिस्तान बनाया था, जिसमें दफन हो गईं 70 से ज्यादा जिंदगियां. अब वहां बेबसी के आंसू हैं, जो इंसाफ मांग रहे हैं...