30 साल पहले एक विमान उड़ा और हादसे का शिकार हो गया. उस हादसे में एक ऐसा शख्स मारा गया, जो तब की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का बेटा भी था और उनका सियासी वारिस भी. 23 जून, 1980 की सुबह संजय गांधी की विमान हादसे में हुई मुत्यु से कांग्रेस और नेहरू-गांधी परिवार की राजनीति बदल गयी.