मौसम बेशक बरसात का है लेकिन बारिश हो रही है पत्थरों की. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा और साबरगांव के लोग करीब 300 सालों से एक दूसरे पर पत्थर बरसाते आ रहे हैं. दुनिया इसे गोटमार मेला के नाम से जानती है.