कैटरीना कैफ़ ने फिलहाल सिल्वर स्क्रीन पर डांस और रोमांस से तौबा कर ली है. वो अब साड़ी पहनकर भाषणबाज़ी करती दिख रही हैं. बॉलीवुड की ग्लैमरस कैट पर राजनीति का रंग चढ़ गया है और जिन लोगों ने कैटरीना की राजनीति के रंग देखे हैं, उन्हें लगता है कि कहीं वो सोनिया गांधी के अंदाज़ की नकल तो नहीं कर रहीं.