आसाराम के तंत्र-मंत्र और सम्मोहन का जाल बेशक अब दुनिया के सामने आ गया हो पर सच्चाई यह है कि आसाराम की तंत्र साधना की कहानी बहुत पुरानी है. आसाराम ने जिस गुफा में लंबे वक्त तक बैठ कर रुहानी ताकतें हासिल करने की कोशिश की, ना सिर्फ उस गुफा का तिलिस्म अब टूट गया है, बल्कि बाबा की वजह से वह गुफा आज भी लोगों को अपनी तरफ खींचता है.