पाकिस्तान के एटम बमों पर आतंकवादियों की नापाक नजर तो अरसे से है. लेकिन पंजाब प्रांत के गवर्नर सलमान तासीर के कत्ल के बाद ये खतरा कुछ ज्यादा बढ़ गया है. ये कत्ल ना सिर्फ पाकिस्तान में बढ़ते कट्टरपंथ और आतंकवादी हलचलों की तरफ इशारा करता है बल्कि पाकिस्तानी हुकूमत और फौज में आतंकियों की घुसपैठ की भी गवाही देता है.