पांच साल पहले दो भाइयों के दिलों में ऐसी दरार पड़ी, जिसने देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने को दो हिस्सों में बांट दिया और बीच में खड़ी कर दी दीवार, लेकिन रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के मालिक मुकेश अंबानी और अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप के मालिक अनिल अंबानी के बीच तकरार खत्म हो चुकी है. और अब तो ये अटकल भी शुरू हो गई है कि दोनों भाई बहुत जल्द फिर से साथ-साथ कारोबार करते भी नज़र आ सकते हैं.