आपको याद होगा अफगानिस्तान का बामियान, जहां तालिबान ने बुद्ध की मूर्तियों को बारूद से उड़ा दिया था, लेकिन ये जान कर आपको ताज्जुब होगा कि हिंदुस्तान में भी बामियान जैसी बुद्ध की खूबसूरत और विशालकाय मूर्तियां हैं. उन मूर्तियों में समाया है दो हजार साल का इतिहास. लेकिन अब उन मूर्तियों पर दोतरफा खतरा मंडरा रहा है. एक तरफ कट्टरपंथी ताकतों का तो दूसरी तरफ सरकारी अनदेखी का.