क्या आपने कभी कोई ऐसा इंसान देखा है, जिसकी खोपड़ी की ऊंचाई हमारे-आपके चेहरे से भी ज़्यादा हो? आंखों देखी पर भी यकीन करना मुश्किल है, लेकिन दक्षिण अमेरिकी देश पेरू में ऐसी कई खोपड़ियां मिली हैं, जिनके बारे में दावा किया जा रहा है कि ये उन भीमकाय मानवों की हैं, जिनसे दुनिया 17 हज़ार साल पहले आबाद थी.