दुनिया का सबसे खूंखार आतंकवादी ओसामा बिन लादेन कहां है ये तो कोई भी नहीं जानता. दुनिया के कई देश उसकी तलाश में जुटे हुए हैं. कहते हैं कि ओसामा अफगानिस्तान के तोराबोरा की पहाड़ियों मे छिपा है जहां घुसने में अफगानी सेना के जवान भी खौफ खाते हैं. लेकिन आज तक के संवाददाता अशरफ वानी ने अपनी जान हथेली पर रखकर अफगानिस्तान के उन इलाकों का, उन अड्डों का दौरा किया जिन्हें ओसामा का गढ़ कहा जाता है.